मंगलवार, 24 अगस्त 2021

VISUAL MERCHANDISING |TYPES OF VISUAL MERCHANDISING |IMPORTANT OF VISUAL MERCHANDISING|VISUAL MERCHANDISING FOR STORE


VISUAL MERCHANDISING

अगर आप के दुकान का सामान नहीं बिकता है या आप 
अपने दुकान की ब्रांडिंग करना चाहते हैं तो ये जरूरी है क आप आज ही साई अपने दुकान को विजुअल मर्चेंडाइजिंग कर लो

 विजुअल मर्चेंडाइजिंग क्या है ? WHAT IS VISUAL MERCHANDISING ?


विजुअल मर्चेंडाइजिंग एक मार्केटिंग प्रैक्टिस है जो ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए फ्लोर प्लान, कलर, लाइटिंग, डिस्प्ले, टेक्नोलॉजी और अन्य तत्वों का उपयोग करती है। इसका अंतिम उद्देश्य अधिक बिक्री उत्पन्न करने के लिए खुदरा स्थान का उपयोग करना है।

विजुअल मर्चेंडाइजिंग  के क्या फ़ायदे है ? WHAT IS THE BENEFIT FOR VISUAL MERCHANDISING?


Footfall -विजुअल मर्चेंडाइजिंग  करके आप अपने  दुकान पर सेल्स फुटफॉल बढ़ा सकते हैं जिस्से आप के दुकान पर ग्राहक की ज्यादा भीड़ आनी शुरू हो जाएगी और लोग आपके दुकान पर बार बार आना पसंद करेंगे
Growth अपने  दुकान का समान ज़्यादा से ज़्यादा  बेच सकते हैं इस्से आप के विकास पर सीधा असर पड़ता है आप की दुकान का समान जल्दी जल्दी बिकने लगता है

Fast sell  अगर आप का कोई प्रोडक्ट नहीं बिकपा रहा हो तो उसे भी अच्छे तरह से विजुअल मर्चेंडाइज करके आप अच्छा पैसा बना सकते हैं मगर याद रहे वो बिलकुल साफ हो

PRODUCT USE FOR DISPLAY 


SHELF RACK - इस्का इस्तेमाल  आप कपड़ो या छोटे उत्पाद को रखने में कर सकते हैं
HOOK               - इस्का इस्तेमाल आप चीजो को तांगने में कर सकते हैं
WORKHOUSE  - काम जगाह मैं ज्यादा समान के लिए कर सकते हैं
TABLE                -  इस्का इस्तेमाल आप बड़े बैग या ज्यादा कपड़ो के लिए कर सकते हैं
WALL DISPLAY  -  समान को ज़्याद ख़ूबसूरत दिखाने के लिए इस्तेमाल   कर सकते हैं
T-BAR                    -  इसमे छोटे कान की बाली या अंगूठी लटका सकते हैं


Types of display 


 wall display ,Instore display ,Interactive display ,Point of sale, poster display, Information display

अब से  सारी झंझते होई आसन जो विजुअल मर्चेंडाइजिंग आया मेरा काम


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आप किसी के साथ जीवन बिताना चाहते है तो आप को इससे पूरा पढ़ना ज़रूरी है ताकि आप अपनी ज़िन्दगी सही साथी के साथ बिताये न के टेंशन के साथ   मोह...