बुधवार, 15 सितंबर 2021

KYA HAI PYAR & MOHABBAT


अगर आप किसी के साथ जीवन बिताना चाहते है तो आप को इससे पूरा पढ़ना ज़रूरी है ताकि आप अपनी ज़िन्दगी सही साथी के साथ बिताये न के टेंशन के साथ  

मोहब्बत और प्यार में क्या फर्क है 

वैसे तो ये दोनो एक ही शब्द है जिसे हिंदी में प्यार और उर्दू में मोहब्बत केहते है |

मोहब्बत इक ऐसा शब्द है जिसमे कोई शर्त नहीं ,कोई वादा नहीं किया जाता,कोई दावा नहीं किया जाता,मोहब्बत में झूठ,जलन,धोखा,ज़बरदस्ती नही दिया जाता क्यों की मोहब्बत इबादत है,मोहब्बत एक नयी सोच है,उम्मीद ,तमन्ना है इंतेज़ार है,आरज़ू है,

प्यार  हम किसी से भी करते है ; मम्मी मेरी गुड़िया प्यारी है ना मेरी गाड़ी कितनी प्यारी हैं| देखो वो घर कितना प्यारा है|मुझे अपने काम से प्यार hai ,मुझे प्यार हुआ है ,मैं आप se प्यार करती हूँ 

मोहब्बत  किस्से करे 

जो अपने भविष्य के बारे मै बताए और उस पर काम कर रहा हो। 

जो  आप केे बारे में जानना से ज़्यादा समझना चाहे।

जो आप की ग़लत बात को ग़लत और सही को सही कहे

जो आप को ज़िन्दगी जीना सिखाय ,न के सिर्फ पैसा कैसे कमाते है। 

प्यार बहुत जल्दी में और किसी को जाने बिना हो जाता है क्यों कि उस वक़्त हमें उसे इंतेज़ार करवाना या उस के बारे में जान्ना अच्छा नही लगता। 

किसी को अपना हमसफ़र कैसे चुने ?

अगर आप किसी से प्यार करते है तो  उसे उसके गोल्स के बारे मैं पूछिए की वो भविष्य मैं

  • क्या पाने का सपना रखती है 
  • आप कहा घूमना जाना चाहती है 
  • आप ये कोशिश करे की आप उनके बारे मैं पूरी तरह जाने समझे फिर अपने भविष्य के बारे मैं  बताए। 

घर वाले करे मजबूर तो फिर कैसे जाने किसी अंजान के बारे मैं ?

आज 4G की दुनिया है जहा  आप किसी से घंटो बात कर सकते है और ऑनलाइन सर्च करके ये पता लगा सकते है जैसे facebook other सोशल साइट। 

अगर लड़का कुछ भी काम नहीं करता तो वैसे से शादी करना खुद के पैर मैं कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा 

  • किसी पक्के दोस्त की सहायते लेकर वहा से भाग जाना अक़्लमंदी है
  • थानेदार की सहायता लेना 
  • घरवालो को सच बताना की मुझे वो पसंद है 







रविवार, 29 अगस्त 2021

RETAIL STORE ka Kala sach | Sales Executive | Retail Store


अगर आप नये है तो आप को ये बात जानना बहुत ज़रूरी है के सेल्स एग्जीक्यूटिव सिर्फ सेल नहीं करता बल्के ऐसे बहुत सारे  काम करता है जिसके लिए उसे पैसे नहीं मिलते और कंपनी खून चूस लेती है दूसरे बहुत सरे ऐसे काम करता है 

Retail store ka Kala Sach

आप को ये बात जानकर हैरानी होगी के रिटेल स्टोर में सेल्स एग्जीक्यूटिव के साथ कितना बुरा व्यवहार किया जाता है क्यू की उसकी पोस्ट निची है इसलिए सब उसपर अपना डबाव बनाते हैं।

Sales Executive ;

अगर आप नये है तो आप को ये बात जानना बहुत ज़रूरी है के सेल्स एग्जीक्यूटिव सिर्फ सेल नहीं करता बल्के ऐसे बहुत सारे  काम करता है जिसके लिए उसे पैसे नहीं मिलते और कंपनी खून चूस लेती है दूसरे बहुत सरे ऐसे काम करता है 
  • दुकान की सफाई करना 
  • झाड़ू पोछे लगाना ,शीशे को पोछना
  • बड़े बड़े बॉक्स स्टोर तक लेकर आना 
  • प्रोडक्ट डिस्प्ले करना 
  • रात भर जाग कर सेल्स का बैनर, पोस्टर, स्टिककेर, टैग चिपकना 
  • 12 घंटे खड़े होकर कस्टमर का गुस्सा झेलना 
  • छुट्टी समय पर ना मिलना 

Sales Executive Problems :

पहले 3 महीने सेल्स एग्जीक्यूटिव को  बड़ी इज़्ज़त से बात की जाती है मगर जैसे ही पता चलता है की झेल और खेल सकता है वैसे ही उसे नाईट शिफ्ट दे दी जाती है 
  • 9 घंटे की जगह 12 घंटे का काम 
  • ओवर टाइम काम, पैसे का मत लेना नाम 
  • टारगेट न होने पर ट्रांसफर की धमकी 
  • अपने P.f के लिए घिसते रहो गांड 
  • कुछ भी गायब होने पर सीधा आप पर ध्यान

Job Role in Retail Store ;

Sales executive ,Senior sales executive 
Fashion consultant senior fashion consultant 
Team leader , Cashier
shift incharge Shift manager 
Store Manager 
Cluster Manager
 Area manager 
visual merchandiser (V.m)
Hr. and Hr. team 
Merchandiser
MD, CEO

Store Manager ;

अगर आप चाहते है की  समय  पर सैलरी और छुट्टी मिलजाए तो फिर आप को  मेनेजर का चमचा बनने  की ज़रूरत  है  जो  हां  पर हा और  न पर न बोले। 

CLUSTER MANAGER:

अगर आप को पता नहीं के टारगेट केसे पूरा करते है या फिर मेनेजर की  ग़लती को एग्जीक्यूटिव पर केसे  डालते 
है तो आइये हम आप को बताते है।
  •  भले एग्जीक्यूटिव  बीमार हो या फिर  छुट्टी पर उसे फ़ोन करके  याद दिलाना ये भूलते नहीं  की तुम्हारा टारगेट पूरा नहीं हुआ। 
  • अगर एग्जीक्यूटिव ने छुट्टी माँगा तोह ये बोलकर टालना के स्टाफ नहीं है और स्टोर का टारगेट बाकी है।
  • आप की शिकायत का इंतेज़ार करना फिर मौके पर चौके मारना इनकी फितरत है।

AREA MANAGER :

अगर आप स्टोर मे किसी ऐसे आदमी को देखे जो काउंटर पर लेपटॉप लेकर या फिर जिसके बगल मे मेनेजर और खामोश सिर झुकाए स्टाफ खड़ा हो तो आप जान लीजिए की आप एरिया मेनेजर को देख रहे है जो शॉर्टकट मे एग्जीक्यूटिव और मेनेजर की गाँड मार रहा है वो भी धीरे -धीरे फिर उसके बाद
  •  आप को एक स्टोर से दूसरे स्टोर जाने की धमकी या फिर वार्निंग लेटर भी दिया जा सकता है। 
  • ये रिजाइन लेने के लिए हमेशा तैयार रहते है। 


                      सुचना


अगर आप को पतला होने या बार -बार बीमार पड़ने का शौक है तो ज़रूर आप सेल एग्जीक्यूटिव बन सकते है 
                      
              आप को मेरी तरफ से शुभकामनाएं। 

गुरुवार, 26 अगस्त 2021

HOW TO INCREASE CUSTOMER IN STORE | DUKAN MAI BIKRI BADHANE KA UPAY | DUKAN MAI CUSTOMER KAISE BADHAYE | FOOTFAL INCREASE IN STORE | CUSTOMER KAISE BADHAYE HOW TO INCREASE FOOTFALL IN STORE

HOW TO INCREASE CUSTOMER IN STORE

How to increase customer |Customer store mai kaise badhaye | सारी कोशिश करने करने के बाद भी कस्टमर नहीं आ रहा है। अगर  आप के दुकान पर कस्टमर नहीं आते तो ये ब्लॉग सिर्फ आप के लिए है 

अपने दुकान मैं ग्रहक कैसे बढ़ाए ? HOW TO INCREASE CUSTOMERS IN STORE?

जैसा  की हम और आप किसी न किसी के कस्टमर है और अक्सर हम कभी कुछ खरीदने या बेचने जाते है तो हमें एक अच्छे और ईमानदार दुकानदार की ज़रूरत पड़ती है। हमारी नज़र उस उस दुकान पर पड़ती है जहा पहले  से  बहुत भीड़ है और चीज़े बहुत मुश्किल से मिल रही है उस  संमय  हमें ये एहसास  होता है के काश हमारे दुकान पर  भी इतनी भीड़ होती और हम भी बहुत सारा पैसा कमा पाते। तो आईये हम आप को दुकान मै  फुटफॉल बढाने का उपाय बताते है। 

दुकान का डिस्प्ले या विज़ुअल मर्चेंडाइजिंग ?STORE DISPLAY OR VISUAL MERCHANDISING?

सबसे  पहले किसी भी कस्टमर की नज़र दुकान के डिस्प्ले पर पड़ती है जिससे हम  विजुअल मर्चेंडाइजिंग (V.M ) कहते है या इससे  आम भाषा मै डिस्प्ले भी कहा जाता है 


कैसे दुकान को  विज़ुअल मर्चेंडाइजिंग करे ?  How to Visual Merchandising IN STORE

आप को ये बात याद रखनी है के दुकान का सही डिस्प्ले करने के लिए सही कारपेट और दुकान मै सही  रंग  का होना ज़रूरी है ,दुकान मै सफेद,या बिलकुल हल्का रंग का इस्तेमाल करे 

COLOR FOR STORE :

DUSTYBLUE ,PALEBLUE ,ROSEPINK ,BLUISHPINK ,DOVEGREY ,PEACH ,IVORY ,WHITE , PINK CHIFFON ,FLESH ,YELLOW OCHRE ,PINEAPPLE ,MINTJULEP 

 डिस्प्ले कैसे करे ? How to Display?

रंग का उपयोग करके एक समेकित दृश्य अनुभव बनाएं।

 


  • वस्तु पर ध्यान आकर्षित करें और प्रकाश के साथ माहौल सेट करें
  • ग्राहकों को प्रत्यक्ष और सूचित करने के लिए साइनेज का उपयोग करें।
  • फ़ोकल पॉइंट्स के साथ स्टोर के माध्यम से ग्राहकों का मार्गदर्शन करें।
  • बिक्री  के उत्पाद को हाइलाइट करें (pos)

SONGS  USE IN STORE :

आज  किसे  गाना सुन्ना पसंद नहीं है या ये कहे की कौन बिना गाना सुने रेह सकता है। आप कोशिश करे की अपने स्टोर पर लौ वॉल्यूम मै गाना बाजते रहे इससे कस्टमर का मनोरंजन बना रेहता है और आप उन्हें दूसरी भी चीज़े बड़ी आसानी के साथ बेच सकते हो। इससे कस्टमर के साथ अच्छा रिलेशन बन जाता है। 

NONSTOP SONGS  ,OLD NEW MASHEUP ,NEW SONGS, ENGLISH SONGS 

PRODUCT KNOWLEDGE  :

ये ज़रूरी है  आप कस्टमर को प्रोडक्ट की पूरी जानकरी दे। चाहे प्रॉउड छूटा  हो या  फिर बड़ा। कस्टमर को ,ब्रांड की पूरी जानकरी देना आप की ज़िमेदारी है जिससे आप का कस्टमर किसी दूसरे दुकान पर ना जाये। 

 डिस्काउंट/ऑफर ? DISCOUNT/OFFER ?



आप को साल मै  कम से कम एक बार डिस्काउंट देना ज़रूरी जिससे पुराने कस्टमर न छोटे और नए कस्टमर बनते रहे, कोई बड़े तेहवार पर कस्टमर को मेहँदी ,स्लेफ़ी स्टिक ,फ़ोन कवर ,रुमाल ,इत्यादि बिलकुल कम से कम दामों मै या  मुफ्त मै दे जिससे आप की दुकान का ब्रांडिंग बड़ी आसानी के साथ हो जाये। 

ALWAYS CLEAN YOUR STORE /INDOR & OUTDOOR


दुकान पर आने वाला कस्टमर ये चाहता है की दुकान बिलकुल अंदर और बाहर से साफ़ रहे इसलिए ये ज़रूरी है की आप दुकान को अच्छे तरह साफ़ रखे। कुछ ज़रूरी काम दुकान को साफ़ रखने के लिए 
  • हल्का खुशबु वाला फिनाइल फ्लोर पर इस्तेमाल करे 
  • शिशो को कोलिन से पोछे। 
  • खाली बैग को स्तुफ्फिंग से भरे 
  • डिस्प्ले स्टैंड अच्छे जगह पर रखे 
  • ब्रांडिंग पोस्टर को प्रकाश के साथ माहौल सेट करें


जब दुकान दिखे चका-चक कस्टमर आये फटाफट 





 







  

मंगलवार, 24 अगस्त 2021

VISUAL MERCHANDISING |TYPES OF VISUAL MERCHANDISING |IMPORTANT OF VISUAL MERCHANDISING|VISUAL MERCHANDISING FOR STORE


VISUAL MERCHANDISING

अगर आप के दुकान का सामान नहीं बिकता है या आप 
अपने दुकान की ब्रांडिंग करना चाहते हैं तो ये जरूरी है क आप आज ही साई अपने दुकान को विजुअल मर्चेंडाइजिंग कर लो

 विजुअल मर्चेंडाइजिंग क्या है ? WHAT IS VISUAL MERCHANDISING ?


विजुअल मर्चेंडाइजिंग एक मार्केटिंग प्रैक्टिस है जो ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए फ्लोर प्लान, कलर, लाइटिंग, डिस्प्ले, टेक्नोलॉजी और अन्य तत्वों का उपयोग करती है। इसका अंतिम उद्देश्य अधिक बिक्री उत्पन्न करने के लिए खुदरा स्थान का उपयोग करना है।

विजुअल मर्चेंडाइजिंग  के क्या फ़ायदे है ? WHAT IS THE BENEFIT FOR VISUAL MERCHANDISING?


Footfall -विजुअल मर्चेंडाइजिंग  करके आप अपने  दुकान पर सेल्स फुटफॉल बढ़ा सकते हैं जिस्से आप के दुकान पर ग्राहक की ज्यादा भीड़ आनी शुरू हो जाएगी और लोग आपके दुकान पर बार बार आना पसंद करेंगे
Growth अपने  दुकान का समान ज़्यादा से ज़्यादा  बेच सकते हैं इस्से आप के विकास पर सीधा असर पड़ता है आप की दुकान का समान जल्दी जल्दी बिकने लगता है

Fast sell  अगर आप का कोई प्रोडक्ट नहीं बिकपा रहा हो तो उसे भी अच्छे तरह से विजुअल मर्चेंडाइज करके आप अच्छा पैसा बना सकते हैं मगर याद रहे वो बिलकुल साफ हो

PRODUCT USE FOR DISPLAY 


SHELF RACK - इस्का इस्तेमाल  आप कपड़ो या छोटे उत्पाद को रखने में कर सकते हैं
HOOK               - इस्का इस्तेमाल आप चीजो को तांगने में कर सकते हैं
WORKHOUSE  - काम जगाह मैं ज्यादा समान के लिए कर सकते हैं
TABLE                -  इस्का इस्तेमाल आप बड़े बैग या ज्यादा कपड़ो के लिए कर सकते हैं
WALL DISPLAY  -  समान को ज़्याद ख़ूबसूरत दिखाने के लिए इस्तेमाल   कर सकते हैं
T-BAR                    -  इसमे छोटे कान की बाली या अंगूठी लटका सकते हैं


Types of display 


 wall display ,Instore display ,Interactive display ,Point of sale, poster display, Information display

अब से  सारी झंझते होई आसन जो विजुअल मर्चेंडाइजिंग आया मेरा काम


 

मंगलवार, 3 अगस्त 2021

LONELINESS / अकेलापन



 हम खुद को हमेश शून्य मैं रख्ते  


 है क्यू की हम ये सोचते हैं की दूसरा हम से बेहतर है और इसी सोच को हम अपने अंदर के खलीपन को भरने में लगाते है हम खुद को हर रोज बेकर और बरबाद शब्द से खुश करते हैं  क्यू की हमें  दुसरो ने ये सिखया है के ज्यादा खुश होना अच्छी बात नहीं है या फिर खुश होने के लिए पैसे की जरूरत होती है जिस्से सुन्ते ही हम दीप्रेस हो जाते हैं और खुद के नसीब को बुरा और दसरे के नसीब को अच्छा बोलकर दिखने में अपना समय बरबाद करते हैं


तो इससे बचे केसे 





उस खालीपन मे आपको खुद को रिज़र्व या दूसरी चीज़ों से भरना होगा या सच बताऊ तो आज से शरू करना होगा जैसे
 1.अपने शरीर मे छुपी बुराई को ढूढ़ना और उस पर काम करना  
  2.नई किताब पढ़ना या अपने बारे मे लिखकर दुसरो को  बताना या सिखाना
3.सोशल साइट पर अपने शहर के  बारे मे या खुद के बारे मे बताना। 
4.नये दोस्त बनाना उनके बारे मे जानना या खुद के बारे मे बताना 
5.पैसे कमाने का नया सॉर्स ढूंढना या उसे सीखना 


क्या ? क्यों? और कैसे?

ये दो  ऐसे शब्द है जो हमें आगे बढ़ने मैं बहुत मदद करते  है या ये कहे के दसरो को समझने मैं और अपने आप को फोकस रखने में काम करते हैं जैसे आप बहुत डिप्रेशन मैं है  तो आप खुद से ये पुछ सकते हैं 

  1. क्यों मैं खुद को चोट पहूचा रहा हूं। 
  2. क्या ये मे हूँ 
  3. ऐसा करने से क्या मैं फिर कभी डिप्रेशन मैं नहीं जाऊंगा 
  4.  कैसे मैं खुदपर रोक लगा सकता हूँ 

क्या नहीं करना है कभी 


  1. अकेले ज़्यादा बातें करना या अपने विचारो को दुसरो से छुपाना। 
  2. ज़्यादा सोचना या दुसरो की बेकार बातो को याद करना। 
  3.  दिनभर अकेले बैठे रेहना या टाइमपास करना।  
  4. फालतू की बकवास या अपने बारे मे ज़्यादा बारे मे जताना कि मेरे साथ क्या हुआ। 
  5. ज़्यादा मोहब्बत की फिल्मे देखना 

  

 








 





अगर आप किसी के साथ जीवन बिताना चाहते है तो आप को इससे पूरा पढ़ना ज़रूरी है ताकि आप अपनी ज़िन्दगी सही साथी के साथ बिताये न के टेंशन के साथ   मोह...