बुधवार, 15 सितंबर 2021

KYA HAI PYAR & MOHABBAT


अगर आप किसी के साथ जीवन बिताना चाहते है तो आप को इससे पूरा पढ़ना ज़रूरी है ताकि आप अपनी ज़िन्दगी सही साथी के साथ बिताये न के टेंशन के साथ  

मोहब्बत और प्यार में क्या फर्क है 

वैसे तो ये दोनो एक ही शब्द है जिसे हिंदी में प्यार और उर्दू में मोहब्बत केहते है |

मोहब्बत इक ऐसा शब्द है जिसमे कोई शर्त नहीं ,कोई वादा नहीं किया जाता,कोई दावा नहीं किया जाता,मोहब्बत में झूठ,जलन,धोखा,ज़बरदस्ती नही दिया जाता क्यों की मोहब्बत इबादत है,मोहब्बत एक नयी सोच है,उम्मीद ,तमन्ना है इंतेज़ार है,आरज़ू है,

प्यार  हम किसी से भी करते है ; मम्मी मेरी गुड़िया प्यारी है ना मेरी गाड़ी कितनी प्यारी हैं| देखो वो घर कितना प्यारा है|मुझे अपने काम से प्यार hai ,मुझे प्यार हुआ है ,मैं आप se प्यार करती हूँ 

मोहब्बत  किस्से करे 

जो अपने भविष्य के बारे मै बताए और उस पर काम कर रहा हो। 

जो  आप केे बारे में जानना से ज़्यादा समझना चाहे।

जो आप की ग़लत बात को ग़लत और सही को सही कहे

जो आप को ज़िन्दगी जीना सिखाय ,न के सिर्फ पैसा कैसे कमाते है। 

प्यार बहुत जल्दी में और किसी को जाने बिना हो जाता है क्यों कि उस वक़्त हमें उसे इंतेज़ार करवाना या उस के बारे में जान्ना अच्छा नही लगता। 

किसी को अपना हमसफ़र कैसे चुने ?

अगर आप किसी से प्यार करते है तो  उसे उसके गोल्स के बारे मैं पूछिए की वो भविष्य मैं

  • क्या पाने का सपना रखती है 
  • आप कहा घूमना जाना चाहती है 
  • आप ये कोशिश करे की आप उनके बारे मैं पूरी तरह जाने समझे फिर अपने भविष्य के बारे मैं  बताए। 

घर वाले करे मजबूर तो फिर कैसे जाने किसी अंजान के बारे मैं ?

आज 4G की दुनिया है जहा  आप किसी से घंटो बात कर सकते है और ऑनलाइन सर्च करके ये पता लगा सकते है जैसे facebook other सोशल साइट। 

अगर लड़का कुछ भी काम नहीं करता तो वैसे से शादी करना खुद के पैर मैं कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा 

  • किसी पक्के दोस्त की सहायते लेकर वहा से भाग जाना अक़्लमंदी है
  • थानेदार की सहायता लेना 
  • घरवालो को सच बताना की मुझे वो पसंद है 







अगर आप किसी के साथ जीवन बिताना चाहते है तो आप को इससे पूरा पढ़ना ज़रूरी है ताकि आप अपनी ज़िन्दगी सही साथी के साथ बिताये न के टेंशन के साथ   मोह...